डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर :मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने खान बिल्डिंग में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे के बंद मकान का ताला तोड़कर नकाबपोश अपराधियों ने जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब अपराधी मजदूर का भेष धारण कर बिल्डिंग में दाखिल हुए और वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश्वर दुबे अपने बेटे की शादी की तैयारी के सिलसिले में गांव गए हुए हैं। इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने पहले मुख्य द्वार का ताला तोड़ा और घर के भीतर प्रवेश किया। अंदर के कमरे का ताला तोड़ने में विलंब होने पर अपराधियों ने दरवाजा ही तोड़ दिया। इसके बाद अलमारी और बक्से में रखे सभी जेवरात व नकदी समेटकर वे मौके से निकल गए। चोरी में कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन गृहस्वामी के लौटने के बाद ही हो सकेगा।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पूरे मामले से स्थानीय थाना को अवगत कराते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय युवकों की सतर्कता और प्रशासनिक सहयोग से दो संदिग्ध अपराधियों को पकड़ लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बिल्डिंग मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह मजदूरों की आवाजाही देखकर लोगों को लगा कि दुबे जी के घर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी कारण किसी को भी चोरी की आशंका नहीं हुई। बाद में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने जब देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और भीतर कोई मौजूद नहीं है, तब घटना का खुलासा हुआ।
इस संबंध में विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी बढ़ने के कारण अपराध लगातार बढ़ रहा है और स्थिति बेकाबू होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता है तो आम जनता को अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश की जा रही है।

