Bihar: पटना NEET छात्रा केस में बड़ा खुलासा, कपड़ों पर मिला ‘स्पर्म’

Neelam
By Neelam
2 Min Read

शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की एक छात्रा की मौत के मामले में फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक फॉरेंसिक टीम ने अपनी बायोलॉजिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है और इस रिपोर्ट में यौन शोषण की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मेल स्पर्म की पुष्टि हुई है।

दो पुलिस अधिकारी निलंबित

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) ने शनिवार को पुलिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने से समय पहने हुए अंडरगारमेंट पर पुरुष के सीमेन के निशान मिले हैं। एफएसएल रिपोर्ट में इस बड़े खुलासे के बाद चित्रगुप्त नगर थानेदार रौशनी कुमारी और कदमकुआं थाना के सब इंस्पेक्टर हेमंत झा को सस्पेंड कर दिया गया है।

स्पर्म के डीएनए का होगा मिलान 

छात्रा के परिवार ने 10 जनवरी को उसके कुछ कपड़े पुलिस को जांच के लिए दिए थे। पुलिस ने इन कपड़ों को जब्त कर एफएसएल लैब भेजा था। एफएसएल जांच में जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक छात्रा द्वारा घटना के समय पहने गए अंडरगारमेंट्स से पुरुष का स्पर्म मिला है। अब इस स्पर्म का डीएनए प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है, ताकि इसे संदिग्ध लोगों के डीएनए से मिलाया जा सकें।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जताई गई थी यौन हिंसा की आशंका

इससे पहले, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पतला में पहले हुए पोस्टमॉर्टम की बातों में भी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का आशंका जताई गई थी। अब FSL रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि करती है। इसके बाद संभावित यौन हिंसा से इनकार नहीं किया जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके प्राइवेट पार्ट्स पर चोटों और शरीर पर नाखूनों के खरोंच का भी जिक्र किया गया था।

Share This Article