अरिजीत सिंह ने लिया बड़ा फैसला, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग से बनाई दूरी, फैंस सदमे में

KK Sagar
4 Min Read

बॉलीवुड संगीत जगत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है।

इस फैसले ने न सिर्फ उनके फैंस को हैरानी में डाल दिया है, बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में इसे एक युग के अंत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, अरिजीत ने साफ किया है कि जो प्रोजेक्ट पहले से कमिटेड हैं, उन्हें वह जरूर पूरा करेंगे।

📌 इंस्टाग्राम पोस्ट से किया ऐलान

अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अब वह कोई नया प्लेबैक प्रोजेक्ट नहीं लेंगे।

यह खबर फैंस के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है क्योंकि हाल ही में उनके तीन नए गाने ‘गेहरा हुआ’, ‘घर कब आओगे’ और ‘मातृभूमि’ रिलीज हुए थे, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे थे।

🎶 फैसले के पीछे क्या है वजह?

अरिजीत ने अपने प्राइवेट एक्स (X) अकाउंट पर फैसले की वजह बताते हुए लिखा—

“इसके पीछे सिर्फ एक वजह नहीं है, कई फैक्टर हैं और मैं काफी समय से इस बारे में सोच रहा था। आखिरकार मैंने हिम्मत जुटाई।”

उन्होंने आगे कहा—

“मैं जल्दी बोर हो जाता हूं। सच कहूं तो मैं थक गया हूं। मुझे अलग तरह का म्यूजिक एक्सप्लोर करने की जरूरत है ताकि मैं जिंदा रह सकूं।”

🌿 नए सिंगर्स से प्रेरणा लेना चाहते हैं अरिजीत

अरिजीत ने यह भी कहा कि वह नए कलाकारों की आवाजें सुनना चाहते हैं, जो उन्हें नई प्रेरणा दें।

उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया—

“मैं म्यूजिक कभी नहीं छोड़ूंगा। मैं आगे खुद को एक छोटे आर्टिस्ट की तरह फिर से सीखने दूंगा।”

🎼 इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर लौटेंगे

फैंस के सवालों का जवाब देते हुए अरिजीत ने साफ किया कि वह किसी के साथ मजाक नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा—

“मैं सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग से दूर जा रहा हूं, लेकिन म्यूजिक और खासतौर पर इंडियन क्लासिकल म्यूजिक से मेरा जुड़ाव बना रहेगा।”

अरिजीत ने यह भी बताया कि वह आगे अपना खुद का म्यूजिक बनाएंगे और जब तैयार होंगे, नए अंदाज में वापसी करेंगे।

⭐ सेलेब्स और म्यूजिक इंडस्ट्री भी हैरान

अरिजीत के फैसले के बाद फैंस के साथ-साथ कई बड़े सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी।

🎵 विशाल-शेखर

“हमारे प्यारे अरिजीत… यह सुनकर दिल टूट गया।”

✍️ मनोज मुंतशिर

“आपकी आवाज ने हमारे दिलों में जगह बनाई है। आप जो भी करें, हम आपके साथ हैं।”

🎶 अमाल मलिक

“यह सुनकर मैं पूरी तरह खो-सा गया हूं… तुम्हारे फैसले का सम्मान करता हूं। फिल्मी संगीत तुम्हारे बिना पहले जैसा कभी नहीं रहेगा।”

📌 फैंस की अपील— फैसला वापस लें

अरिजीत सिंह के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनसे पुनर्विचार करने की गुजारिश कर रहे हैं। वहीं कई लोगों ने उनके नए सफर और क्लासिकल म्यूजिक की ओर वापसी का समर्थन भी किया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....