मिरर मीडिया : चौथे सीरो सर्वे के मुताबिक अभी भी देश की 40 करोड़ आबादी को कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। आपको बता दें कि मंगलवार को ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि देश के दो तिहाई लोगों में इस वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई है, लेकिन एक तिहाई आबादी अभी भी कोरोना के खतरे में हैं।
चौथे सीरो सर्वे के मुताबिक छह से सात साल तक के 28975 लोगों को शामिल किया गया था। इन लोगों में से 62 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। जबकि 24 प्रतिशत ने वैक्सीन की एक डोज और 14 प्रतिशत ने दोनों डोज ले रखी थीं। इस बाबत भार्गव ने बताया कि इस सर्वे में सीरो प्रीवलेंस 67 प्रतिशत मिला है। ICMR के DG डॉ बलराम भार्गव ने बताया राष्ट्रीय सीरोसर्वे का चौथा दौर जून-जुलाई में 70 जिलों में आयोजित किया गया था और इसमें 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल थे।
गौरतलब हैं कि पुरुष और महिला और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सिरोप्रवैलेंस में कोई अंतर नहीं था। जिन लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी उनमें सिरोप्रवैलेंस 62.3% था और टीके की एक खुराक के साथ, यह 81% था. दोनों खुराक लेने वालों में यह 89.8% थी। संपूर्ण जनसंख्या में समग्र सिरोप्रवैलेंस 67.6% पाया गया. 6-9 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में यह 57.2% मिला. 10-17 वर्षों के बच्चों में, यह 61.6% और 18-44 साल के लोगों में यह 66.7% था। जबकि 45-60 उम्र के लोगों में यह 77.6% दर्ज किया गया।