जमशेदपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका सशक्तिकरण को समर्पित अभियान के तहत समाज कल्याण विभाग के तेजस्विनी परियोजना द्वारा जिले के विभिन्न परियोजनाओं के तेजस्विनी क्लबों में किशोरियों व युवतियों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित चित्रांकन, निबंध तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

साथ ही कुछ प्रखंडों में ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से भी ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेडियो जिंगल्स के माध्यम से भारतीय तीरंदाजी में अहम स्थान रखने वाली जिले की बेटियां कोमोलिका बारी व अंकिता भगत के विषय में भी प्रसारण किया गया।

कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में चित्रांकन, निबंध व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही बालिका सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया ताकि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में बेटियां अग्रणी भूमिका में रहें। भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान भी बनें।