मुख्य सचिव के निर्देश पर पूरे राज्य के सभी जेलों में एक साथ पड़ा छापा
मिरर मीडिया धनबाद : झारखंड राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार की शाम झारखंड की जेलों में एक साथ छापा पड़ा। इसी के तहत धनबाद में भी उपायुक्त संदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसपी संजीव कुमार के साथ 100 से ज्यादा जवान के साथ धनबाद मंडल कारा की गहन तलाशी ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कारा के अंदर एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई। वहीं अचानक छापेमारी को लेकर उस दाैरान जेल में सभी कैदी सकते में आ गए और अफरातफरी मच गई।

बता दें कि धनबाद जेल के अंदर प्रत्येक वार्डों की जांच की गई। इस छापेमारी के दौरान कॉन्टेक्ट नंबरों की लिस्ट के अलावे कैंची, सिगरेट बीड़ी के पैकेट निकले।वहीं विभिन्न वार्ड के निरीक्षण के दौरान बंदियो के पास से चार सेट पुराने ताश के पत्ते, एक पुरानी छोटी कैंची, एक पैक की हुई कैंची, खैनी की पुड़िया, एक कपड़ा बांधा हुआ चाकू, लोहे का काड़ा, माचिस, बिजली के तार सहित अन्य सामान बरामद किए गए। अधिकारियों ने मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि लगातार राज्य में आपराधिक घटना घटित हो रही है और इसकी लगातार मिल रही सूचनाओं के बाद राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार की शाम झारखंड की जेलों में एक साथ छापा पड़ा।