जमशेदपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को होम सेंटर पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य के सभी जिलों की मैपिंग शुरू कर दी गई है। सभी जिलों से जल्द से जल्द जिले में विद्यार्थियों की संख्या के साथ में विद्यालयों की संख्या, विद्यालय में कमरों की संख्या, जिला मुख्यालय से बैंक की दूरी, बैंकों में प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका रखने की पर्याप्त व्यवस्था की सभी जानकारी मांगी गई है। सभी जिलों को बुधवार तक अपना ब्योरा सौंपने को कहा गया है। सभी व्यवस्था देखने के बाद बोर्ड अंतिम मुहर लगाएगा। परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। परीक्षा का संचालन दो सिटींग में होगा। पहली सिटींग में वस्तुनिष्ठ टाईप प्रश्न पुछे जाएंगे, जो चालीस नबंर का होगा। वहीं दूसरे सिटींग में टर्म टू की परीक्षा ली जाएगी, जो सब्जेक्टिव टाईप परीक्षा होगी जिसमें लॉग तथा सॉट दोनो टाईप के प्रश्न पुछे जाएंगे। दोनो परीक्षा 80 नबंर का होगा। जबकि 20 नबंर का इंटरल लिए जाएंगे। सभी जिलों से ब्यौरा आने के बाद परीक्षा होम सेंटर पर होगा या नहीं इस पर विचार किया जाएगा। जिला पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। पूरा होने के बाद बोर्ड को भेज दिया जाएगा।

