जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग द्वारा 48 जमशेदपुर पूर्वी व 49 जमशेदपुर पश्चिमी के बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ बैठक किया गया। इसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची में फोटो सिमिलर इंट्री से संबंधित विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि यदि एक ही व्यक्ति का नाम एक ही बूथ या एक से अधिक बूथ पर क्रमांक अंकित है तो जहां पर मतदाता वास्तविक रूप से रहना चाहता है उसको छोड़ कर शेष सभी जगहों से नाम विलोपित करने केे लिए प्रपत्र 7 भरा जाएगा। यदि एक ही नाम के वास्तविक रूप से दो मतदाता हैं तथा दोनों के फोटो एक समान हैं तो ऐसी स्थिति में प्रपत्र 8 भरकर आवेदक से ही फोटो प्राप्त करते हुए एप्स से फोटो अपलोड कराते हुए विसंगतियों का निराकरण किया जाना है। साथ ही संबंधित कार्य भी नियमानुसार करने केे लिए बीएलओ को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाइट फोटो की जगह रंगीन फोटो होंगे। वैसे मतदाता जिनके पहचान पत्र में ब्लैक एंड वाइट फोटो लगा हो उनसे फॉर्म 8 में आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उप निर्वाचन पदाधिकारी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आवेदनों को अपलोड करने के समय पूरी तरह सावधानी बरतते हुए किसी प्रकार की गलती ना हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए।