रूपेश हत्याकांड मामला : बाबूलाल मरांडी ने कहा न्याय को लेकर होगा जोरदार प्रदर्शन
मिरर मीडिया : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हजारीबाग में रूपेश हत्याकांड के विरोध में 17 फरवरी को राज्यभर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा और हेमंत सरकार का पुतला दहन कर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में बीते दिनों सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद एक युवक रूपेश पांडेय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में बीजेपी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है।

वही बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ पार्टी लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन करेगी जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। रूपेश हत्याकांड पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मामले में अपराधियों एवं दोषियों को सरकार जानबूझकर बचा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे 87 लोगों पर झूठा एफआईआर दर्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रूपेश मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ है लेकिन सरकार के इशारे पर पुलिस ने मॉब लिंचिंग का केस दर्ज नही किया। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ और सिर्फ खनिज संपदा को लूटकर अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है।