जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के उर्दू विभाग के तत्वाधान में “विश्व मातृभाषा दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सभागार में एक सभा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ अफसर काजमी ने उपस्थित सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा बताया कि उर्दू हमारी मातृभाषा है। यह भारत की भाषा है। इसे आज भी हिंदुस्तानी जुबान का नाम दिया जाता है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। एम ए उर्दू की छात्रा आसिया अंसारिया ने उर्दू हमारी मातृभाषा के शीर्षक से अपनी बात रखी तथा मावरा फैयाज ने अपनी अभिव्यक्ति में इस बात पर बहस की कि हम उर्दू क्यों पढ़ें-?” प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने विश्व मातृभाषा दिवस से संबंधित जानकारी दी और छात्र छात्राओं को उर्दू जैसी मीठी भाषा पढ़ने के लिए बधाई दी। प्रो. अहमद बद्र ने उर्दू भाषा और साहित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रोफेसर गौहर अजीज ने इस सभा का संचालन बड़े ही सुंदर ढंग से किया। उन्होंने अपने संचालन में यह बताया कि यह हमारा सौभाग्य है की उर्दू हमारी मातृभाषा है कयोंकि यह भाषा हमारे पास हमारी मां का अनमोल तोहफा है। अंत में डॉक्टर शाहबाज अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की।