सांसद विधुत वरण आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में बनवाएंगे कमरे, विद्यालय में सौंदर्यीकरण का हुआ उद्घाटन

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो सांसद निधि से चार कमरे बनवाएंगे। मानगो के उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन करते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण ने उक्त जानकारी दी । विद्यालय प्रांगण में पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत आदिवासी परंपराओं के अनुसार खाट में बैठा कर उनके पैर धोकर किया गया । आदिवासी परिधान पहने विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर सांसद का स्वागत किया। कार्यक्रम के बारे में स्कूल समिति के सक्रिय सदस्य सह भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया स्कूल का प्रांगण खुला रहने के कारण मवेशी सहित असामाजिक तत्वों एवं गंदगी का जमवाड़ा कक्षा के सामने लगा रहता था। बरामदे में स्थानीय लोग खेलकूद करते थे। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को असुविधा होती थी। विद्यालय की असुविधा को देखते हुए विद्यालय समिति के सदस्यों ने अपने निजी खर्च से बरामदे में ग्रिल लगाकर सुरक्षात्मक कार्य किया। साथ ही नए सत्र में कोविड-19 के बाद विद्यालय खुलने पर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विद्यालय का रंगारोंगन कर अपने निजी खर्चे से किया। विद्यालय के सचिव समेश्वर मुर्मू ने बताया कि विगत वर्ष दसवीं की परीक्षा में 19 विद्यार्थियों ने भाग लिया था और 19 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । जिससे विद्यालय के ऊपर स्थानीय लोगों का भरोसा बढ़ गया और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी विद्यालय में दाखिला लिए हैं। विद्यालय की व्यवस्था देख सांसद विद्युत वरण महतो काफी प्रभावित हुए और उन्होंने घोषणा किया कि सांसद निधि से चार कमरे जल्द विद्यालय प्रांगण में बनाए जाएंगे जिससे आने वाले दिनों में विद्यार्थियों का दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *