मिरर मीडिया : नेशनल इम्यूनाइजेशन डे के प्रथम दिन 0 से 5 वर्ष तक के 318675 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

अभियान के तहत बाघमारा में 57773, बलियापुर 18806, गोविंदपुर 32285, झरिया 59427, निरसा 38754, धनबाद सदर 74016, तोपचांची 20554 तथा टुंडी प्रखंड में 17060 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
सोमवार, 28 फरवरी से 1 मार्च तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे।

