जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग में नेट और जेआरएफ के साथ ही एस.एस.सी. की निःशुल्क कक्षाओं का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. पी. महालिक द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपनी बात को रखते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि भूगोल विभाग ने मेरा स्वप्न पूरा किया है । मैं बहुत दिनों से इस तरह की कक्षाओं के संचालन के लिए प्रयासरत था । आज जाकर यह प्रयास फलीभूत हुआ है । इन कक्षाओं में निःशुल्क महाविद्यालय के अन्य शिक्षक भी अध्यापन कार्य करेंगे तथा अन्य विभाग के छात्र-छात्राएं भी इस कक्षा का लाभ ले सकेंगे । एस.एस.सी. की समन्वयक डॉ० प्रीति बाला सिन्हा ने कहा कि इस तरह के प्रयास से महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का माहौल बनेगा । भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष तथा नेट जेआरएफ कक्षाओं के समन्वयक प्रो० एस. एस. पांडे ने कहा कि पूर्व में भी कई विद्यार्थी इस तरह की कक्षाओं से लाभान्वित हो चुके हैं । इस अवसर पर विभाग के सत्र 2019-20 स्नातकोत्तर गोल्ड मेडलिस्ट आनंद कुमार एवं सत्र 2018-20 की जेआरएफ उत्तीर्ण पूर्व छात्रा दीपन्नीता दीगर को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया । विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. वाजदा तबस्सुम भी उपस्थित उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने किया । इस अवसर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।