मिरर मीडिया : गुरुवार को एसएनएमसीएच ईएनटी विभाग की ओर से बहरेपन की जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान धनबाद के साथ आसपास के क्षेत्रों से लगभग ढाई सौ लोगों ने शिविर में जांच करवाई। शिविर में महिला, पुरुष के अलावा छोटे बच्चे भी जांच कराने पहुंचे।
ईएनटी विभाग के डॉक्टर ने बताया कि शिविर में लोगों के साथ बहरेपन से बचाव के तरीके सांझा किए गए। 1 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के लोग शिविर में जांच कराने पहुंचे। जिन मरीजों को सुनने से संबंधी कोई समस्या सामने आई उन्हें जांच के उपरांत मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही गरीब मरीजों की मुफ्त जांच के साथ हियरिंगएड भी उपलब्ध कराई जाएगी।