जमशेदपुर : यूक्रेन-रुस संघर्ष में फंसे पश्चिमी सिंहभूम जिले का छात्र वैभव मुंधडा यूक्रेन से सुकशल वापस लौट आया हैं। मेडिकल के छात्र वैभव के घर पहुंचने पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार काे धन्यवाद दिया। रितेश मुंधडा का पुत्र वैभव यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गया हुआ था। यूक्रेन के लवीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी एमबीबीएस के चौथे वर्ष की पढ़ाई करे रहे वैभव के घर वापसी से पूरा परिवार खुश है। अब सही सलामत घर वापस लौटने पर परिजनों ने जहां जश्न मनाया वहीं फंसे हुए बाकी बच्चों की सलामती की भी दुआ मांगी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से बिगड़ते हुए हालातों को लेकर परिजन काफी घबराए हुए थे। बच्चों की सलामती की दुआ कर रहे थे। इन सब के बीच बच्चें की घर वापसी हुई। वैभव के दादा और पिता यूक्रेन से छात्रों को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार की इस पहल की प्रशंसा कर रहे हैं। पिता यूक्रेन में फंसे बाकी बच्चों की घर वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। यूक्रेन से सकुशल लौटेने के बाद यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान झेली आफत के बारे में बता कर छात्र की आंखों में आंसू भर आया। छात्र ने बताया कि यूक्रेन से बाहर निकले और फिर पोलैंैंड के रास्ते भारत लौटे और आज चाईबासा में अपने घर पर है।