केयू का पांचवां दीक्षांत समारोह 8 अप्रैल को, मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल रमेश बैस रहेंगे मौजूद

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह आठ अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह को लेकर विवि द्वारा तैयारी कर ली गई है। इस बार के दीक्षांत समारोह में तीन सेशन के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। प्रत्येक सेशन में 32 टॉपर हैं, जिनमें 97 टॉपरों की सूची तैयार कर ली गई है। सत्र 2018, 19 और 20 टॉपरों को 2 ग्राम असली सोने के गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल रमेश बैस मौजूद रहेंगे, जिनके द्वारा टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा।

20 तक कर सकेंगे आवेदन::

पांचवें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक प्रवेश पत्र के लिए मार्कशीट, आधार कार्ड, मैट्रिक बोर्ड प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार पांच सौ का भुगतान करना होगा। वहीं पीएचडी पास उम्मीदवार को प्रति उम्मीदवार एक हजार का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार वेबसाइट www.kuuniv.in या www.kolhanuniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन्हे मिलेगी उपाधि:::

(सत्र 2016-18, 2017-19 और 2018-20), एमडीएस अंतिम परीक्षा। (सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017 20), मेडिकल पीजी। डिग्री (सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20), मेडिकल डिप्लोमा। (सत्र 2016-18, 2017-19 और 2018-20), एलएलबी फाइनल परीक्षा। (सत्र 2015-18), एमबीबीएस फाइनल परीक्षा। (सत्र 2014-18, 2015-19 और 2016-20), एम.एड अंतिम परीक्षा। (सत्र 2017-19 और 2018-20), बीडीएस अंतिम परीक्षा, (सत्र 2014-18, 2015-19 और 2016-20), बी.एससी। नर्सिंग अंतिम परीक्षा। (सत्र 2015 19 एवं 2016-20), बी.टेक अंतिम परीक्षा। (सत्र 2014-18, 2015-19 और 2016-20), यूजी फाइनल परीक्षा। (सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20), एमबीए फाइनल परीक्षा। (सत्र 2016-18, 2017-19 और 2018 20), एमसीए फाइनल परीक्षा। (सत्र 2015-18 और 2016-19) मासकॉम परीक्षा में एमए। (सत्र 2016-18, 2017-19 और 2018-20) और बी.एड अंतिम परीक्षा। (सत्र 2016-18, 2017-19 एवं 2018-20) को उपाधि प्रदान की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *