चाईबासा : चक्रधरपुर शहर में लगातार चोरी -छिनतई की घटनाओं को देखते हुए सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने मामलें पर संज्ञान लेते हुए बढ़ती अपराधिक मामले पर चिंता जताई है, रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सांसद गीता कोड़ा ने आए दिन होने वाले चोरी -छिनतई की घटनाओं पर अविलंब विराम लगाने की बात कही, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पकड़ा गया है और उनके स्थानीय सूत्र तलाशे जा रहे हैं, शीघ्र ही सभी घटनाओं का उद्भेदन हो जाएगा, ज्ञातव्य हो कि सांसद श्रीमती कोड़ा इन दिनों संगठन के कार्य से संसदीय क्षेत्र से बाहर दौरा पर हैं, उन्होंने कहा कि आमजन आश्वस्त रहे वापस लौटने पर शीघ्र चक्रधरपुर पहुंचकर हो रही चोरी इत्यादि की घटना को रोकथाम के लिए पार्टी स्तर पर बैठक कर, समाधान की दिशा में पहल की जाएगी ।