जमशेदपुर : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमशदेपुर सदर प्रखंड अंतर्गत सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेएसएलपीएस द्वारा 23 महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 2 लाख 30 हज़ार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली ये महिलायें अपने भरण-पोषण के लिए मजबूरीवश हड़िया-दारू का विक्रय कर जीविका चलाती थी। जिन्होने योजना का लाभ मिलने पर सम्मानजनक स्वरोजगार से जुड़ने का निर्णय लिया। इस अवसर पर गोविंदपुर की जिला परिषद सदस्य सुनीता शाह, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, परसुडीह शाखा के प्रबंधक व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस आदि मौजूद रहे।