चाईबासा। कोल्हान वश्विवद्यिालय में सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो गंगाधर पांडा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वीसी ने सभी सदस्यों को 10 मार्च को होने वाले सीनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए 3 लाख रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा। जिसे सिंडिकेट ने अपनी स्वीकृत प्रदान करते हुए सीनेट बैठक के लिए अपनी शुभकामाना दी। इसके बाद प्रोन्नति पाने वाले तीन शक्षिकों के प्रोन्नति के प्रस्ताव को रखा गया, जिस पर कमेटी ने अपनी मुहर लगा दी। बैठक में वीसी व प्रो वीसी के पे फक्सिेशन के प्रस्ताव कोे भी सिंडिकेट की बैठक में स्वीकृति दी गयी। मालूम हो कि दोनों अधिकारियों के पे फक्सिेशन का मामला लंबे समय से लटका हुआ था। इस बैठक में कुलपति के अलावा प्रो वीसी डॉ अरूण सन्हिा, रज्ट्रिरार जयंत शेखर, सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला, जेबी तुबीद, डॉ पीके पाणी आदि शामिल हुए।
सीनेट बैठक पर विधायकों के आपत्ति से राजभवन को अवगत कराया गया:
कोल्हान वश्विवद्यिालय में 10 मार्च को होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर विधाय समीर मोहंती समेत छह विधायकों ने विधान सभा सत्र का हवाला देते हुए तिथि बदलने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कुलपति को सोमवार को पत्र लिख सीनेट बैठक को स्थगित करने को कहा था। विवि ने विधायकों के इस मांग पत्र से राजभवन को अवगत करा दिया है। मिली जानकारी के तहत मंगलवार की शाम तक राजभवन ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।