मिरर मीडिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, सीडीपीओ तथा सुपरवाइजरों ने अपने-अपने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व सेंटरों का भ्रमण किया।
पदाधिकारियों ने मैथन में केंद्रीय विद्यालय, बुनियादी मध्य विद्यालय, कुमारडुबी हाई स्कूल, मैथन हाई स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानखंता, मिडिल स्कूल दोलाबार, हाई स्कूल मोको, हाई स्कूल मुगमा, खरकाबाद हरिजन टोला, मद्य विद्यालय आसना बड़दोही, पूर्वी टुंडी, सालपतरा सहित विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया। विद्यालयों के लिए विशेष टीम का गठन कर छात्रों को अपने सामने दवा खिलाई गई।

