मिरर मीडिया धनबाद : निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार.अधिनियम 2009 एवं अन्य अधिनियम का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने के मद्देनज़र शनिवार को जिला अभिभावक महासंघ के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि झारखंड अभिभावक महासंघ की बैठक धनबाद के कोर्ट कैंपस उपभोक्ता फोरम के बगल में की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव रतीलाल महतो अध्यक्षता में संपन्न हुई एवं संचालन महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मुकेश पांडे ने किया। आपको बता दें कि अभिभावकों के हित के लिए बैठक में निम्नलिखित 5 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
👉निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार.अधिनियम 2009 की कंडिका 12(1)C के प्रावधानों के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के अंतर्गत आने वाले परिवारों के बच्चों का मान्यता/संवद्धता प्राप्त निजी विद्धालय के मान्यता प्राप्त कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराने के संबंध में।
👉झारखण्ड शिक्षा न्यायाधिकरण (प्रथम संशोधन) अधिनियम 2017 की कंडिका के 7.अ. (1).क के प्रावधानों के तहत सभी जिलों में विद्धालय के स्तर पर शुल्क समिति एवं 7.अ. (2) जिला शुल्क समिति का गठन कराने के संबंध में।
👉कोरोना महामारी काल में झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत विभागीय आदेश 1006 दिनांक 25.06.2022 का अनुपालन सुंचित कराते हुये निजी विद्धालय द्वारा मासिक शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त ली गई राशि को समायोजित/वापस कराने के संबंध में।
👉निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार.अधिनियम 2009 की कंडिका 12(1)C के प्रावधानों के तहत निजी विद्धालय में नामांकन हेतु राज्य के द्वारा अधिसूचित अधिसूचना 237 दिनांक – 16.02.2016 के आलोक बहुसंख्यक हिंदु, विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अतिपिछड़ी जाति, विकलांग, अनाथ बच्चों को उनका अधिकार सुनिश्चित कराने के संबध में।
👉निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार.अधिनियम 2009 की कंडिका 12(1)C के प्रावधानों के तहत निजी विद्धालय में नामांकन हेतु राज्य के द्वारा अधिसूचित अधिसूचना 237 दिनांक – 16.02.2016 के विरुद्ध निदेशक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार, रांची द्वारा
निर्गत पत्र पत्रांक – 1466 दिनांक 14.12.2020 को वापस लेते हुये पिछड़ी जाति, अतिपिछड़ी जाति को प्राथमिकता सूची में सामिल कराने के संबंध में।
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि एक तरफ लगातार अभिभावक संघ सक्रिय है, शिक्षामंत्री भी सक्रिय है लेकिन धरातल पर प्रशासनिक पदाधिकारी इसका नहीं कर रहा है। बैठक में अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष जग्गू महतो, कुमार मधूरेन्द्र सिंह, मुकेश पांडेय, सचिव रतिलाल महतो, कोषाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, सचिव संतोष कुशवाहा उपस्थित रहें।

