मिरर मीडिया : धनबाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पिछले दिनों 14 तारीख को गोविंदपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत फुफवाडीह में डकैती की योजना बनाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि विगत 14 मार्च की रात्रि गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुफवाडीह स्थित मेवात होटल के सामने खड़े वाहन से अज्ञात अपराधियों के द्वारा डीजल की चोरी करने के दौरान वाहन चालक के हल्ला करने पर होटल कर्मी एवं अन्य चालक एकत्रित हो गए। जिसके बाद अज्ञात अपराधियों ने वाहन चालकों व एकत्रित व्यक्तियों को ऊपर फायरिंग करते हुए सेंट्रो कार से भाग निकले। भागने के क्रम में वहां एकत्रित लोगों ने पत्थर से मारकर सेंट्रो कार का शीशा तोड़ दिया था।
प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी संजीव कुमार ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया। सैंटरो कार की टूटी हुई शीशा को सुराग मानकर छानबीन शुरू की गई। सैंटरो कार का शीशा बनवाने के क्रम में गिरोह का सदस्य पकड़ में आया। एसएसपी ने बताया कि एनएच पर आए दिन इस तरह के अपराधी गिरोह द्वारा गाड़ीयों को लूटते का कार्य किया जाता है और लोगों के विरोध करने पर फायरिंग करके चालक को धमकी देने का प्रयास किया जाता है इसलिए इस तरह के गिरोह की गिरफ्तारी भी जरूरी है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल एवं मैगजीन एक जिंदा कारतूस,5 मोबाइल फोन एक सैंटरो कार,एक स्पार्क कार एवं दो अवैध पंजीयन प्लेट जब्त किए गए हैं।