खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर सख्ती के निर्देश, दोषियों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विशेषकर बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई करने व इसके रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर निदेशित किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत लघु व वृहद खनन पट्टाधारी, अनुज्ञप्तिधारी व ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा लिए गए इन्वॉयरन्मेंटल क्लीयरेंस के अधतन स्थिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निदेश दिए कि जिले में जितने भी जगहों पर अवैध खनन स्थल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त द्वारा जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के लिए जिला टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि पुलिस, परिवहन, खनन, विद्युत आदि विभागों की ओर से टास्क फोर्स को जरूरी इनपुट मुहैया कराना है, आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि खनिजों के अवैध भंडारण, परिवहन व उत्खनन पर नजर रखी जा सके। अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई करने को कहा गया।

उपायुक्त द्वारा प्रदूषण विभाग, परिवहन विभाग तथा वन विभाग द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15 मार्च 2022 तक कुल 72 मामले अवैध खनिकर्म से संबंधित सामने आए, जिनमें 21 में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा 102 वाहन जब्त किए गए । अवैध परिवहन, ईंट भट्ठा, पट्टेधारी, अनुज्ञप्तिधारी व अवैध भंडारणकर्ताओं के विरूद्ध की गई कार्रवाई में कुल 1, 31, 98, 653 रूपए की जुर्माना राशि वसूला गया है। वहीं बालू के अवैध भंडारण व परिवहन को लेकर कुल 43 मामले सामने आए, जिनमें 13 में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई तथा 64 वाहन जब्त किए गए। बालू के अवैध परिवहन व अवैध भंडारणकर्ताओं से कुल 40,02,648 रूपए की जुर्माना राशि वसूला गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नाथू सिंह मीणा, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला खनन पदाधकारी संजय कुमार शर्मा, सभी अंचल अधिकारी, खनन निरीक्षक, प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *