मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के प्रांगण में बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस बाबत होली मिलन समारोह में वकीलों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। साथ ही फागुन के गानो पर जमकर धमाल मचाया।
इस दौरान वकीलों ने होली गीत, कविता, शायरी प्रस्तुत की और होली के गीत गाए। इसके अलावा अन्य होली गीतों पर अधिवक्ता जमकर थिरके। सभी वकीलों ने होली खेलकर आनंद लिया। इस दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव जीतेन्द्र कुमार ने होली की बधाई देते हुए लोगों से अपील की सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रंगो के इस पर्व को मिलकर मनाएं साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए होली के आयोजन को सुंदर तरीके से मनाएं। आज के दिन बंधु-बांधव पुराने चले आ रहे बेर भाव को त्याग कर नए प्रेम का शिलान्यास करते है यानी कि होली का पर्व नए प्रेम की शुरुआत के साथ स्नेह और मिलन के साथ रंग विरंगे रंगे हुए जीवन की शुरुआत होती है। रंग गुलाल इसी का प्रतीक है।

हम रंग और गुलाल के माध्यम से अपने स्नेहीजन को प्रेम से सराबोर करते है। तो ह्दय के पट खुलते है और आंखों से नीर बरसते है बरसो से बिछड़ो का मिलन होता है। वही दूसरी ओर बार काउंसिल के स्टीयरिंग कमिटी के चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने भी होली मिलन समारोह आयोजित किया जहां अधिवक्ताओं ने जमकर रंग गुलाल खेले ढोलक की थाप पर अधिवक्ताओं ने जमकर ठुमके भी लगाए इस मौके पर मौके पर गोस्वामी में लोगों को होली की बधाई दी बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव धनेश्वर महतो ने भी होली मिलन समारोह आयोजित किया और लोगों को होली की बधाई दी।
वहीं वरीय अधिवक्ता पंकज प्रसाद के द्वारा भी होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जहां लोगों के लिए लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था थी इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रेम शांति और सौहार्द के साथ होली पर्व को मनाने की अपील की । वही महिला अधिवक्ताओं के द्वारा भी महिला कॉमन रूम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महिला अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर बार अध्यक्ष अमरेंदर सहाय ,वरीय अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद, समर श्रीवास्तव, हुसैन हैकल, सुबोध कुमार, मेघनाथ रवानी, दीपक शाह ,अमित कुमार सिंह, अनिल त्रिवेदी, सहदेव महतो ,राजन पाल, विभास महतो, अभिजीत साधु, कुमार मनीष ,मनोज सिन्हा, मानवेंद्र कुमार, जयाकुमार, राहुल गोस्वामी मीना कुमारी नचिकेता गोस्वामी, समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।