जमशेदपुर : गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जिलेवासियों को पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इस संबंध में पीएचईडी के पदाधिकारी कार्ययोजना तैयार कर कार्य करना सुनिश्चित करें। जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल व स्वच्छता समिति विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक करते हुए यह बातें कही। बैठक में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर व आदित्यपुर प्रमण्डल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत में जिले में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी जिला उपायुक्त को दी गई। बैठक में पेयजलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं व उनके समाधान पर विमर्श किया गया। जिला उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्याओ का निपटान करने के लिए जिला जल कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया गया। कल 23 मार्च को कंट्रोल का टोल फ्रीनंबर जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए जारी किया जाएगा । I
जिला उपायुक्त द्वारा पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखण्डवार सभी सम्बंधित नोडल पदाधिकारी, सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं का पूर्ण विवरणी प्रकाशन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में निर्बाध जलापूर्ति तथा पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है, ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारी इस दिशा में उचित कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लम्बित उपयोगिता प्रमाण को भी जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक अभियन्ता जमशेदपुर व आदित्यपुर प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो, जुगसलाई व जिला समन्वयक एसबीएम-जी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखापाल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर व सोशल मोबिलाइजर उपस्थित थे।