मिरर मीडिया : तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी 23 मार्च सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। आपको बता दें कि बुधवार को एक बार फिर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये हो गई जबकि डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई।
तेल में ईजाफे की सबसे बड़ी वजह क्रूड ऑयल का महंगा होना बताया जा रहा है। तेल कंपनियों का कहना है कि मौजूदा रेट उस समय का है, जब क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। उसी दौरान असेंबली चुनावों की वजह से 137 दिनों तक कीमतें नहीं बढ़ पाई और दाम एक जगह स्थिर हो गए।
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अब क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल चल रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों यह वृद्धि लगातार जारी रह सकती है। जिसका भार आम जनता को उठाना होगा।