जमशेदपुर : वार्षिक माध्यमिक व इन्टरमीडियट परीक्षा 2022 को लेकर मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा प्रखड अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। बेनाशोल पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में बेंच-डेस्क, पानी की व्यवस्था, शौच की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि का जांच किया गया।

वहीं पश्चिम मुसाबनी पंचायत के शिवलाल विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालिका व बालक वर्ग में शौचालय की स्थिति काफी खराब है, प्रधानाध्यापक से तत्काल दुरूस्त करने का निदेश दिया गया व पेयजल व्यवस्था भी सुचारू करने के लिए निदेश दिया गया, सीसीटीवी कैमरा सही पाया गया। मौके पर अन्य संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।