मिरर मीडिया : झरिया कतरास मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झरिया केन्दुआ मार्ग पर कतरासमोड के समीप बाइक सवार दो लोग झरिया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में झरिया की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक ट्रक के अगले हिस्सा में फंस जाने के बाद ट्रक बाइक को 100 फीट तक सड़क पर घसीटता रहा।
इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया। घटना में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुट गई है।