मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन में सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने विधायक फंड को 4 से बढ़ाकर 5 करोड़ करने की घोषणा की है।
सदन में 1932 के खतियान की बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हैं। अतः अब राज्य में जो भी कानून बनेगा वो जनमानस की भावनाओं के अनुरूप बनेगा।
इसके अलावे झारखंड विधानसभा में CM हेमंत सोरेन ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार बहुत जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मनरेगा कर्मी या अनुबंध कर्मी को भी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बजट सत्र का समापन हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साल का सबसे बड़ा सत्र बजट सत्र रहा। पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस सत्र 68 घंटे का था लेकिन सदस्यों के भावनाओं के अनुरूप सत्र 80 घंटे चला यह परिपाटी और आगे बढ़े। सीएम ने बताया कि इस दौरान लगभग 1070 प्रश्न आये, जिसमें 236 स्वीकृत, तारांकित 759, अतारांकित 75, अल्पसूचित 52 प्रश्नों का उत्तर दिया गया. कुल मिलककर 973 प्रश्नों का उत्तर विभागों से प्राप्त हुआ. इस तरीके से सदस्यों ने राज्य के ज्वलंत विषयों को रखा. जनहित की योजनाओं को सदन में रखा।