जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर बोड़ाम अंतर्गत लावजोड़ा, नामशोल, कांकीडीह व मुदीडीह, कोवाली थाना अंतर्गत रासुनचोपा, एमजीएम थाना अंतर्गत मुसजबी व आमबेड़ा तथा बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग व लालटाण्ड स्थित 7 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया।

वहीं अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर 2 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

मौके से जावा महुआ 17000 किग्रा, महुआ शराब 300 लीटर करीब, विदेशी शराब 12 लीटर करीब बरामद किया गया। अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।