जमशेदपुर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। पूर्व की चोरी की घटनाओं का अभी तक उद्भेदन भी नहीं हुआ और बीती रात हथियार के बल पर शहरी क्षेत्र के गायछांद मोहल्ले में लगभग ₹200000 की चोरी की घटना घट गई। लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।आलम यह है कि बीते 1 माह में लगभग दर्जनभर चोरी की घटनाएं शहरी क्षेत्र में हो गई है। लेकिन उन घटनाओं का उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने जामताड़ा थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर गायछांद मोहल्ले में बैद्यनाथ मंडल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हथियार के बल पर नगदी समेत लगभग ₹200000 की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना रात लगभग 1:00 बजे की है।शहर में बढ़ रहे लगातार चोरी की घटना से आम लोग दहशत में आ गए हैं। गृहस्वामी बैद्यनाथ मंडल ने बताया कि वह रात 10:00 बजे खाना खाकर सोने चले गए थे। 1:00 बजे जब उनकी नींद खुली तो घर में 6 लोगों को देखा जब उन्होंने रोका तो उन लोगों ने पलंग से बांध दिया और पिस्तौल सटा दिया। उसके बाद घर में रखे एलईडी टीवी, दुकान के गल्ले से सारे ₹12000 नगद और दो ग्लैमर मोटरसाइकिल अपने साथ ले भागे। गृहस्वामी के अनुसार घर के खिड़की का पल्ला तोड़कर चोर घर में घूसा था। बताया कि उनका बेटा चेन्नई में इलाज करवाने गया हुआ है।