मिरर मीडिया : मंगलवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में अपराधी द्वारा बंधन बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन मौके पर जुटी स्थानीय व टाइगर पुलिस के सहयोग से भागने के क्रम में अपराधी को पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।

वही मौके पर उपस्थित पुलिस ने बताया कि एक युवक द्वारा सरायढेला स्थित बंधन बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन स्थानीय की मदद से अपराधी पकड़ा गया। उसे गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जाएगी।