जमशेदपुर : जिले में पदस्थापित सभी प्रशिक्षु उपसमाहर्ता द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जा रही है तथा बच्चों को इसके लिए प्रेरित भी किया जा रहा है कि आवश्यक दस्तावेज जमा कर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता निकिता बाला द्वारा पटमदा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा, प्राथमिक विद्यालय गड़िग्राम, उच्च विद्यालय जोडसा, नव प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर तथा राजकीय मध्य विद्यालय चूर्डा का निरीक्षण किया गया तथा विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश शिक्षकों व राजस्व कर्मचारी को दिया गया।