मिरर मीडिया : गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की शीतलपुर टीम ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत फाटका कोलियरी स्थित निरसा रिफेक्टरी के समीप अवैध कोयला लदा एक ट्रक जप्त किया साथ ही चालक को भी पकड़ने में सफलता हासिल की।

पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया कि रामजी पांडे नामक व्यक्ति ने कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत डिपो में ट्रक लोड करने के लिए कहा था कागज अभी तक दिया नही गया है कहा गया कि कांटा होने के पश्चात कागज दिया जाएगा। सीआईएसएफ ने ट्रक और चालक को पकड़कर निरसा थाना के सुपुर्द कर दिया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।