मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद जिले में काले हिरे की चोरी तो वर्षों से चली आ रहीं है। कई जगह खुलेआम तो कई जगह बंद पड़े माइंस से कोयले की चोरी की जा रही है। पर इसपे ना ही लगाम लगाया जाता है ना ही कोई कदम आजतक उठाया गया है। आलम ये है की कोयले चोरी कर पैसे कमाने के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में ड़ालते ही है और राजस्व की भी क्षति पहुँचाते हैं।
आपको बता दें कि आद्रा रेल डिवीजन के खानुडीह स्टेशन से कुछ दूर रेल क्रॉसिंग के बिल्कुल नजदीक बेनीडीह रेल साइडिंग है। यहां बीसीसीएल ब्लॉक दो का केकेसी मेन साइडिंग तथा बीसीसीएल एरिया वन का लिंक साइडिंग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब इस रुट से मालगाड़ी कोयला लेकर निकलती तो ताक लगाए नाबालिग बच्चे अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी कोयला निकालने के लिए चलती मालगाड़ी में चढ़ जाते हैं। ये बच्चे चलती रफ़्तार की मालगाड़ी में एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे पर दौड़ लगाते हुए कोयले को नीचे गिराते जाते हैं। जबकि पलक झपकते ही कोई जलकर राख बन सकता है। मालगाड़ी के ठीक ऊपर हाईटेंशन तार गुजरा है, जो बेहद ही ख़तरनाक है।