मिरर मीडिया : धनबाद पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच एवं डीएवी के सभी ग्रुपों के अलावा अब राजकमल के प्रबंधन को भी जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र जारी कर 8 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के खिलाफ भी अभिभावकों ने नियमों की अनदेखी कर शुल्क लेने की शिकायत की थी जिसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक से आरटीआई सेल के नोडल पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह ने राजकमल स्कूल धनबाद को पत्र जारी किए हैं। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि धनबाद पब्लिक स्कूल एवं डीएवी स्कूल के अलावे राजकमल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के खिलाफ भी शुल्क में मनमानी को लेकर अभिभावकों की शिकायत मिली है जिसको लेकर 8 अप्रैल को राजकमल प्रबंधन को बुलाया गया है।
बता दें कि इससे पहले शुल्क विवाद मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के 14 विद्यालयों को पत्र जारी कर 8 अप्रैल को सशरीर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे जिसमें डीएवी स्कूल के सभी ग्रुप एवं धनबाद पब्लिक स्कूल के दोनों ब्रांच शामिल थे वहीं अब राजकमल को लेकर कुल 15 विद्यालय शामिल हो गए हैं। इन सभी स्कूलों पर सरकार के आदेशों की अनदेखी कर मासिक शुल्क के अलावे अन्य मद में शुल्क लेने के आरोप हैं, लगातार अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी इन स्कूलों को लेकर किया जा चुका है जिसके बाद धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी स्कूलों से वार्ता कर उनका पक्ष जानने एवं उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी स्कूलों को पत्र जारी कर 8 अप्रैल को समग्र शिक्षा के सभागार में उपस्थित होने को कहा है।