रमजान व रामनवमी के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, बाइक से स्टंट करने वालों व हुल्लड़बाजों पर रहेगी नजर, सख्ती से निपटा जाएगा

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा शहर के पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्ष व महासचिव के साथ बैठक कर माह-ए-रमजान व रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण में सहयोग की अपील की गई। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों से ऊपर है मानव धर्म ऐसे में अपने पर्व के उल्लास में दूसरों के भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाएं। रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान सड़क पर अड्डाबाजी न हो इसे सभी प्रबुद्ध लोग अपने स्तर से सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि आप सभी अपने समाज के प्रबुद्धजन हैं, आपकी बातों का व्यापक असर होता है ऐसे में मस्जिदों में नमाज के समय भी जिला प्रशासन की भावनाओं से सभी आयु वर्ग के लोगों को अवगत कराएं ताकि आपसी सौहार्द्रपूर्ण व शांति के वातावरण में त्योहार संपन्न कराया जाएं।

जिला उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी स्थान पर अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस को तुरंत जानकारी दें। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखें। जुलूस के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। किसी के बहकावे या उकसावा में नहीं आते हुए धैर्य बनाये रखें, पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखें, सभी परिस्थितियों से निपटने तथा अनुकूल वातावरण बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी सक्षम हैं तथा आप सभी से भी इसमें परस्पर सहयोग अपेक्षित है। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी की व्यवस्था, ड्रोन कैमरा तथा जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी।

अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) द्वारा बाइक से स्टंट करने वालों तथा हुल्लड़बाज किस्म के नौजवानों को चिन्हित करते हुए काउंसिलिंग का सुझाव दिया गया। उन्होने कहा कि ऐसे तत्वों पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जाएगी व सख्ती से निपटा जाएगा। असामान्य परिस्थिति में कानून को हाथ में नहीं लेते हुए नजदीकी थाना या प्रशासन के उच्चाधिकारी को सूचना दें। अवांक्षित तत्व किसी भी धर्म या समुदाय के हों उन्हें चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करें। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि एक बार विधि व्यवस्था बिगड़ने पर कई दिनों तक इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ते हैं। सभी से अपील होगा कि सौहार्द्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न कराने में अपना विशेष सहयोग दें। यह जिला आप सभी का है ऐसे में यहां के वातावरण को शांतिपूर्ण बनाये रखने में आप सभी का परस्पर सहयोग भी जरूरी है।

मौके पर उपस्थित सभी पेश-ए- इमाम, मस्जिद के अध्यक्ष व सचिव ने जिला उपायुक्त को आश्वस्त किया कि प्रशासन को हरसंभव सहयोग उनकी तरफ से मिलेगा। उन्होने कुछ स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था आदि को लेकर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिसको लेकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *