मिरर मीडिया : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए धनबाद पुलिस ने इसमें शामिल मुख्य आरोपी मनोज सिंह सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 2 अप्रैल को जोरापोखर थाना फूसबंगला में रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गए थे एवं पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। हत्या में शामिल तीन मुख्य अपराधी मनोज कुमार, राजेश कुमार एवं रामविलास चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है
एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांड का अनुसंधान दल का नेतृत्व एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार एवं थाना प्रभारी जोरापोखर के द्वारा किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में मुख्य तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है और साथ ही तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अनुसंधान के क्रम में हत्या का कारण रेलवे की ठेकेदारी को मैनेज करने को लेकर की गई है बबलू सिंह सिंडिकेट में मैनेज नहीं हो पाया जिससे कारण उसकी हत्या कर दी गई ।
सिंडिकेट के माध्यम से रेलवे के ठेका में उच्चतम बोली लगाकर ठेका मैनेज किया जाता था बबलू सिंह सिंडिकेट में शामिल नहीं था एवं निम्न दर पर ठेका हासिल कर लेता था जिसके कारण यह सिंडिकेट के नजर में था। इसके पूर्व 2019 में भी बबलू सिंह की हत्या की कोशिश की गई थी। लेकिन उस वक्त आरोपी पकड़े नहीं गए थे। 3 हथियार जप्त किए गए हैं जिसमें एक 9 एमएम का पिस्टल, एक 7.65 एमएम का पिस्टल, एक देसी कट्टा के साथ कई गोलियां और कुछ पैसे भी बरामद किए गए हैं। इसमें दो अन्य अपराधियों का नाम सामने आया है जिनकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।

