अधिकारी देते हैं हास्यास्पद बयान
मिरर मीडिया : झारखंड में विद्युत संकट गहराता ही जा रहा है। घंटों बिजली बाधित होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आमजनों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति ना होने के इस घोर संकट को ध्यान केंद्रित करते हुए समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने DVC अध्यक्ष को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति के संदर्भ में झारखंड की जनता के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार विधुत वितरण लिमिटेड और DVC में खींचतान का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।



आगे उन्होंने यहां डी वी सी के पदाधिकारी या अधिकारी के मनमानी करने का आरोप लगाया हैं। आपसी सामंजस्य स्थापित ना करने के कारण जेवीवीएनएल झारखंड सरकार के अधिकारियों से जिसके कारण आमजन को असुविधा होती है और झारखंड सरकार एवं केन्द्रीय मंत्री महोदय बिजली विभाग और केंद्र सरकार की फजीहत होती है और आमजन को बिजली सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है।