मिरर मीडिया : बाघमारा स्थित बीसीसीएल एरिया 05के निचितपुर कोलियरी में खड़ी वाहन हाइवा में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया। आपको बता दें कि निचितपुर कोलियरी में एरिया 05 में कतार में लगी वाहनों में एक हाइवा में अचानक धू धू कर जलने लगी।
इससे आसपास में लगी वाहन बाल बाल बची। हालांकि दमकल से आग पर काबू पाँ लिया गया है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।

