मिरर मीडिया : धनबाद में बंग समुदाय से जुड़े लोगों ने धूमधाम से पोएला बैशाख का स्वागत कर नववर्ष मनाया। इस मौके पर धनबाद के जेसी मल्लिक हीरापुर और लिंडसे क्लब से प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान सड़कों पर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने नृत्य भी किया और सबका मन मोह लिया।

संगीत और मधुर गायन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। बच्चे, महिलाएं पुरुष अपने पारंपरिक परिधान में नए वर्ष का स्वागत करते नजर आए। स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी प्रभात फेरी में पहुंचे और लोगों को बंगाली नववर्ष पोएला बैशाख की शुभकामनाएं दी।

बंगाली समुदाय के लिए बैशाख का पहला दिन बहुत महत्व रखता है। इस दिन बंगाली समुदाय के नए साल की शुरुआत होती है. बंगाल में इसे पोयला बोइशाख के नाम से जाना जाता है। ये त्योहार 15 अप्रैल के दिन मनाया जाता है। इस दिन बंगाली लोग एक-दसूरे को गले मिलकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। जिसमें वो शुभो नबो बोरसो कहते हैं। इसका अर्थ ‘नया साल मुबारक हो’ होता है। बता दें कि इस दिन बंगाली समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक पोशाक पहनते हैं।

