मिरर मीडिया : हनुमान जयंती के मौके पर धनबाद के बेकारबांध स्थित शिव मंदिर से 251 श्रद्धालुओं का जत्था ध्वजा यात्रा में शामिल हुए। ध्वजा यात्रा बेकार बांध से पूजा टॉकीज होते हुए वापस मंदिर की ओर प्रस्थान किया। मंदिर पहुंचकर भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया। ध्वजा यात्रा में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी दिखाई दिए पूरा इलाका भक्ति में नारों से गूंजता उठा।
वही मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद रामनवमी और अब हनुमान जयंती के मौके पर नगर भ्रमण का मौका मिला है। यह देवाधिदेव महादेव प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है। शाम को जागरण का भी कार्यक्रम रखा गया है यह स्थानीय कलाकार भक्ति मय गीतों से लोगों को भक्तिसागर में डुबकी लगावाएंगे।