जमशेदपुर। गर्मी की तपिश, बारिश का ठिठुरन या ठंड का सिहरन क्या होता है, उनसे पूछिए जिनका अपना आशियाना नहीं होता। ‘मौसम की मार’ कहावत की वास्तविकता को झेलने वाले मुसाबनी प्रखंड के ऐसे ही 25 धीबर परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) से आच्छादित करते हुए अपना छत होने का सपना पूरा किया पाया । मुसाबनी प्रखंड में तेरेंगा पंचायत अंतर्गत टोला घाघराडीह के 25 धीबर परिवारों को आवास योजना का लाभ देने के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं जैसे गैस कनेक्शन, बिजली, पीसीसी सड़क तथा शौचालय का भी निर्माण कराया गया। लाभुकों में कार्तिक धीबर(तेंरेंगा), पवन धीबर(केंदाडीह), चांदो धीबर(तेंरेंगा), सुशीला धीबर(केंदाडीह), पुइतु धीबर(केंदाडीह), इंद्रजीत धीबर(तेंरेंगा), गंगा धीबर(केंदाडीह), सनातन धीबर(तेंरेंगा), बेहुला धीबर(तेंरेंगा), जोगेन धीबर(केंदाडीह), राजीव धीबर(केंदाडीह), हबलू धीबर(केंदाडीह), रंजीत धीबर(तेंरेंगा), गीता धीबर(तेरेंगा), रास धीबर(तेंरेंगा), अंगुर धीबर(तेंरेंगा), छुटू धीबर(केंदाडीह), तोता धीबर(केंदाडीह), हगरू धीबर(तेरेंगा), कोटू धीबर(तेंरेंगा), लेदे धीबर(केंदाडीह), सोमबरी उर्फ चंदू धीबर(केंदाडीह), लेदु धीबर(तेरेंगा), आनंदो धीबर(तेंरेंगा) तथा टुपुर धीबर(केंदाडीह) शामिल हैं । सभी 25 लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभुकों में सम्मिलित था लेकिन चुनौती थी कि बिना जमीन के इन परिवारों को आवास योजना का लाभ कैसे मिले। इस स्थिति में भूमि बन्दोबस्ती की जरूरत को देखते हुए प्रखंड प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला से पत्राचार करते हुए सभी परिवारों की समस्या से अवगत कराया गया। अंचल कार्यालय से इन लाभुकों की सूची बनाकर सभी कागजातों के साथ बंदोबस्ती हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाटशिला अनुमण्डल भेजा गया जिसके बाद फरवरी 2021 में इन्हें प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के हाथों जमीन बंदोबस्ती का स्वीकृति पत्र सौंपा गया । जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता से कार्य किया जा रहा है।