जमशेदपुर। एक्सएलआरआई में डबल मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने के के इच्छुक छात्र अब 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहली बार संस्थान में इस कोर्स को शुरू किया जा रहा है। इसके तहत छात्र दो साल में दो मास्टर डिग्री वह भी अलग-अलग विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। इसके तहत पहले साल छात्रों को एक्सएलआरआई में पढ़ाया जाएगा, जबिक दूसरे साल की पढ़ाई विदेश में कराई जाएगी। इसके लिएआवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन किया जा सकता है।