HomeUncategorizedMLM कंपनी Amway India पर ईडी का शिकंजा : पिरामिड फ्रॉड में...

MLM कंपनी Amway India पर ईडी का शिकंजा : पिरामिड फ्रॉड में कुर्क की गई करोड़ों की संपत्ति

मिरर मीडिया : MLM कंपनी एमवे इंडिया Amway India के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 757 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कुर्क किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी पर मल्टीलेवल मार्केटिंग नेटवर्क की आड़ में पिरामिड फ्रॉड चलाने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी पर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग ‘घोटाला’ का आरोप लगाया, जहां कंपनी द्वारा पेश किए गए अधिकांश उत्पादों की कीमतें खुले बाजार में उपलब्ध प्रतिष्ठित निर्माताओं के वैकल्पिक लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की तुलना में अत्यधिक थी।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की अस्थायी रूप से कुर्क संपत्तियों में तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में भूमि और कारखाना भवन, प्लांट और मशीनरी, वाहन, बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular