मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,247 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान एक शख्स की कोरोना की वजह से मौत हुई। ज्ञात रहें कि सोमवार को 2183 नए कोविड केस सामने आए थे, जो उससे एक दिन पहले से लगभग 90 फीसदी ज्यादा थे। पिछले करीब एक महीने में ये पहला मौका था, जब कोरोना केसों का आंकड़ा 2 हजार को पार कर गया था।
1,247 नए केसों के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 11,860 हो गए हैं, इसके अलावा 928 लोग डिस्चार्ज किए गए। देश में कोरोना के अब तक कुल 4,30,45,527 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,25,11,701 ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 5,21,966 मौतें हुई हैं।

