Homeशिक्षाझारखंड बोर्ड ने जारी किये 10वीं के नतीजे : 95.93 प्रतिशत छात्र...

झारखंड बोर्ड ने जारी किये 10वीं के नतीजे : 95.93 प्रतिशत छात्र हुए सफल

मिरर मीडिया : झारखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी किया गया 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 95.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। जानकारी दे दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं के करीब 4 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jac.nic.in पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण अन्य राज्यों की तर झारखंड सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था। वहीं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसे में इस बार टॉपर की लिस्ट नहीं जारी की गई है। हालांकि इस संबंध में जेएसी ने पहले स्पष्ट कर दिया था कि पिछली कक्षा के अंक के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा। ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!