जमशेदपुर। अरका जैन यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों का हायर अप्लायंस में कैंपस प्लेसमेंट जमशेदपुर। अरका जैन यूनिवर्सिटी के 7 छात्रों का हायर अप्लायंस में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के हेड हिमांशु सिन्हा ने बताया की गत दिनों सुप्रसिद्ध कंज्यूमर अप्लायंसेज कंपनी हायर द्वारा सत्र 2021 में उत्तीर्ण हुए पॉलिटेक्निक के छात्रों के लिए एक वर्चुअल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जो दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों की प्रतिभा को टेक्निकल व पर्सनल इंटरव्यू की कसौटियों पर परखने के उपरांत अंतिम रूप से 7 छात्रों का चयन 3.42 लाख (3 लाख फिक्स्ड तथा 42000 वेरिएबल) वार्षिक पर किया गया है। डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी का प्रोफाइल मिला है। सभी चयनित छात्र फायर इंडिया के पुणे प्लांट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। छात्रों का चयन टीवी डिविजन तथा प्लांट मेंटेनेंस डिविजन के लिए किया गया तथा सभी छात्र पुणे पहुंच कर ज्वाइन कर चुके हैं। हायर एप्लायंसेज इंडिया विश्व की अग्रणी अप्लायंस कंपनी हायर ग्रुप की 100% सब्सिडियरी है। हायर अप्लायंस अपने उच्च कोटि के वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, एलईडी टेलीविजन, वाटर हीटर समेत अन्य कई कंज्यूमर अप्लायंस उत्पादों के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में जानी जाती है। छात्रों की इस उपलब्धि से छात्रों एवं शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। यूनिवर्सिटी निदेशक अमित श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. एसएस रजी समेत अन्य अधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्र:शुभम बेरा, रामप्रसाद, अंकित प्रसाद, अजय नायक, अभिषेक तिवारी, पंकज कुमार एवं आकाश कुमार सिंह।