मासूम सोमवारी सबर से मिली जिला उपायुक्त, शिक्षा व देखभाल के लिए दो महिला अभिभावक नियुक्त

Manju
By Manju
3 Min Read

जमशेदपुर : सोमवारी सबर का मामला संज्ञान में आने के बाद से ही जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा समुचित कार्रवाई व उचित देखभाल के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया था। जिला उपायुक्त के निदेश पर जिला के पदाधिकारी सोमवारी सबर व उनके परिजनों से लगातार संपर्क में रहे। इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में मासूम सोमवारी से मिली व उसका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने मासूम सोमवारी को ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिए। उन्होंने सोमवारी को एडुकेशनल किट(बैग, किताब, कॉपी, टिफिन बॉक्स, पेंसिल, जूते, चप्पल), 10 सेट स्कूल ड्रेस व अन्य ड्रेस, फल, टॉफी, हॉर्लिक्स, खिलौने आदि भी दिए। उन्होने बताया कि सोमवारी के पठन-पाठन के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, गोलमुरी में नामांकन कराया गया है तथा इसकी देखभाल के लिए दो पदाधिकारियों को महिला अभिभावक के रूप में भी नियुक्त किया गया है जो नियमित अंतराल में सोमवारी के शिक्षा व देखभाल के लिए मिलते रहेंगी। सोमवारी का हेल्थ चेक अप कराया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट सामान्य थे। उन्होने कहा कि सोमवारी की माता के मृत्यु उपरांत के कर्मकांड के कारण 10 दिनों बाद मिल पायीं, हालांकि जिला प्रशासन के पदाधिकारी लगातार इसके गांव के लोग व परिजनों से संपर्क में रहे।

जिला उपायुक्त विजया जाधव ने मासूम सोमवारी से मिलने के बाद कहा कि इसके संबंध में अखबार से मिली खबर द्रवित करने वाली थी। इस नन्ही सी उम्र में अनाथ होना तथा देखभाल के लिए कोई अभिभावक नहीं होने पर जिला प्रशासन का दायित्व बनता था कि इसके लिए समुचित उपाय किए जाए।

उन्होने आश्वस्त किया कि मासूम सोमवारी को अब कोई कठिनाई नहीं होगी, इस मासूम के जीवन में खुशियां ही खुशियां आए। जिला उपायुक्त ने कहा कि सबर व अन्य आदिम जनजाति परिवारों को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है तथा वैसे सभी गांवों में नियमित रूप से हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों को आवास की आवश्यकता है, ऐसे लाभुकों को बिरसा आवास योजना के तहत अविलंब आच्छादित किया जाएगा व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों के सबर व अन्य आदिम जनजाति के लोगों का डेमोग्राफिक प्रोफाइल तैयार करके व्यवस्थित तरीके से सभी को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *