जमशेदपुर। आजसू छात्र संघ के जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इन्टर कॉलेज कमिटी के निर्माण किया गया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन वरीय छात्र नेता विकास रजक ने किया, मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान के अध्यक्ष हेमन्त पाठक उपस्थित हुए साथ मे विशिष्ट अतिथि के रूप संघ के साहेब बागति ,जगदीप सिंह, सिंटू सिंह, कुंदन झा, उपस्थित होकर अपनी बातों को छात्रो के सामने रखा। नए पदाधिकारियों की सूची :- छात्रा प्रमुख – दीक्षा कुमारी। छात्रा सह प्रमुख :- मौसमी कुमारी ,शीतल कुमारी, आरती कुमारी प्रवक्ता -ऋतुराज,हलीमा परवीन इन्टर कॉउन्सिल कमिटी के अध्यक्ष :- रोनित दत्ता उपाध्यक्ष – राकेश महतो महासचिव – बिक्की पांडेय सचिव – सुजल कुमार मीडिया प्रभारी – बृजेश कुमार अभय कुमार को बनाया गया। हेमन्त पाठक ने संबोधन के दौरान कहा कि 2009 से कॉलेज के विकास और छात्रो के सेवा में आजसू छात्र संघ निरन्तर ही कार्य कर रहा है, अभी जितने भी पदाधिकारी है उनके कंधे पे जिम्मेदारी है कि कॉलेज में अनुशाशन को बनाये रखने में कॉलेज प्रवंधन का साथ देंगे और कोई भी को समस्या होती है तो मिलाकर आंदोलन के माध्यम से समस्या का समाधान करवाने के लिए तत्पर रहेंगे। आजसू का गौरवशाली इतिहास रहा है झारखंड में हमेशा से छात्रो की मान ,सम्मान ,स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य करता है। कोरोना काल मे बहुत से ऐसे बच्चों का भी नामांकन हो गया है जिनका उद्देश्य कॉलेज की वातावरण को दूषित करना है वैसे लोगो से भी वैचारिक तौर पर लड़ना है। कॉलेज का माहौल, पढ़ाई, खेल कूद, हरा भरा रखने का उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू के अल्पसंख्यक महासभा के केंद्रीय नेता – जावेद सर, यश कुमार, विजय कुमार, अमन कुमार प्रजापति, शाहिल शर्मा, सूरज मंडिया, गजेंद्र कुमार, प्रेम दास, संतोष थापा, मिथुन महतो,संदीप कुमार, राज मार्डी, अनिल कुमार, उत्तम कुमार, शिबू कुमार उपस्थित थे।